What will People Say-लोग क्या कहेंगे
लोग क्या कहेंगे यह सोचकर जीवन जीते हैं
भगवान क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया है?
लोग क्या कहेंगे इस बात को सोच कर आज हर इंसान नाकामयाब है, जब तक आप लोगो के डर से या लोग क्या
कहेंगे इस डर से अपने आप को बहर नहि निकालते तब तक आप कितना ही प्रयास कर ले कामयाबी को प्राप्त नहि कर सकते है ।
याद रखे नाकामियाब लोग ही दूसरो को कमियाब होने से रोकते है।
पुरानी कहावत है-
कुछ तो लोग कहेंगे
लोगो का काम है कहना ।

.png)